करडा त्न कस्बे व चाटवाड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बुधवार को कृषि ज्ञान व आदान खरीफ अभियान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सहायक कृषि अधिकारी कन्हैयालाल विश्रोई ने किसानों को कृषि व उद्यान विभागीय अनुदानित योजनाओं, खेत तलाई, जल हॉज, सिंचाई पाइप लाइन, जैविक खेती, भूमि सुधार, ड्रिप सिंचाई, फव्वारा संयंत्र, कृषि यंत्र, त्वरित चारा विकास योजना, इनसिप बाजरा प्रदर्शन, मिटटी के नमूने संग्रहण व खरीफ फसलों में उन्नत शस्य क्रियाओं पर विस्तृत जानकारी दी। पशु चिकित्सक महेश कुमार शिंदे ने पशुपालन विभाग की ओर से चलाई जा रही मुख्यमंत्री पशुधन निशुल्क दवा योजना, कृत्रिम गर्भाधान, टीकाकरण, पशु बीमा योजना के बारे मेंं जानकारी दी। इस अवसर पर कृषि विभाग द्वारा महिला कृषकों को निशुल्क बीज मिनी किट का वितरण किया गया। शिविर मे सरपंच चुनीदेवी हीरागर, रमेश कुमार, ग्रामसेवक भंवरलाल वैध, रतनाराम देवासी समेत काफी संख्या में किसान मौजूद थे। गुरूवार को कोड़का ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शिविर का आयोजन होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें