करड़ा. कोड़का गांव के समीप शनिवार को जीप व बाइक की टक्कर में दो जनों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शनिवार सवेरे नौ बजे के पमाणा निवासी पनाराम पुत्र केसाराम रेबारी व मनाराम पुत्र पाताराम रेबारी कृषि कार्य के लिए बाइक पर घर से करड़ा जा रहा था। इस दौरान कोड़का से दो किमी दूर भीमा की ढाणी के पास सामने से तेज गति में आ रही डीआई जीप चालक धुखाराम भील निवासी करड़ा ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए गलत साइड में आकर बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक चालक पनाराम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मनाराम रेबारी को गुजरात रेफर किया गया, जिसने रास्ते में दम तोड़ दिया। दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें