करड़ा त्न पेंशन महाभियान के तहत कोडका ग्राम पंचायत में मंगलवार को सरपंच ओखाराम देवासी की अध्यक्षता तथा भूनिरीक्षक भंवरलाल परमार व पंचायत प्रसार अधिकारी नाराणाराम मेंघवाल की मौजूदगी मे शिविर का आयोजन हुआ। इस अवसर पर ग्राम सेवक जयंतीलाल शर्मा ने पेंशन की पात्रता के बारे में जानकारी दी। पेंशन अधिकारी अशोक कुमार ने हाथों हाथ पेंशन के आवेदन तैयार करवा पात्र लोगों को पेंशन स्वीकृति जरी करवाई। शिविर में 500 लोगों को पेंशन की स्वीकृति दी गई। शिविर में चिकित्सा अधिकारी डॉ. भंवरलाल विश्रोई, रोजगार सहायक ओमप्रकाश विश्रोई, पटवारी भगवतलाल, जामताराम, चेनाराम, प्रहलादराम समेत एएनएम व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें