गुरुवार, 23 मई 2013

आखिर कब शुरू होगी टैंकरों से पेयजल आपूर्ति

करड़ा 
 पेयजल समस्या से निजात दिलाने के लिए जलदाय विभाग द्वारा अभावग्रस्त ढाणियों में टैंकरों से पेयजल आपूर्ति करवाने के लिए टैंडर हुए एक माह से ज्यादा समय गुजर जाने के बावजूद भी अभी तक टैंकरों से पेयजल आपूर्ति शुरू नहीं की गई है। ऐसे में चिलचिलाती धूप में लोगों को पेयजल के लिए जतन करना पड़ रहा है। वहीं मवेशी भी हलक तर करने के लिए मारे-मारे फिर रहे हैं। कस्बे समेत क्षेत्र के गांवों में पेयजल स्रोत के अभाव में लोगों को पेयजल के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मई माह आधे से अधिक गुजर जाने के बाद भी टैंकरों से पेयजल आपूर्ति नहीं करवाने से समस्या दिनों दिन बढ़ रही है। 

॥पेयजल समस्या वाली ढाणियों के लिए पंचायतों से सूची मांगी गई थी जो अब मिली है। ढाणियों में जलापूर्ति के लिए शीघ्र ही टैंकर लगा दिए जाएंगे। -रामनिवास यादव, सहायक अभियन्ता, जलदाय विभाग, रानीवाड़ा 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें