करड़ा कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र प्रवीण कुमार दर्जी ने 3-4 घंटे की नियमित पढाई के साथ 83.40 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले की मैरिट में दसवां स्थान प्राप्त किया है। प्रवीण के पिता बाबूलाल सिलाई का कार्य करते हैं, माता सुकीदेवी गृहिणी है, परिवार में प्रवीण के अलावा चार बहनें हैं जो पढ़ाई नहीं कर पाई,जिसका प्रवीण व उसके पिता को काफी मलाल है। कस्बे की स्कूल क्रमोन्नति के बाद एक भी व्याख्याता की नियुक्ति नहीं हुई है, विद्यार्थी मित्रों के भरोसे स्कू ल मेंं पढ़ाई करने के साथ प्रवीण ने घर पर भी पढ़ाई कर मैरिट में स्थान प्राप्त किया। प्रवीण मैरिट मे आने का श्रेय माता पिता के साथ गुरुजनों को देता है। प्रवीण आईएएस बनना चाहता है
प्रवीण कुमार दर्जी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें