करड़ा निकटवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुर के छात्र मनोहर सिंह राजपूत गांव मेंं बिजली नहीं होने के अभाव में सौर ऊर्जा की रोशनी में लगातार 5-6 घंटे तक पढ़ाई कर 85.40 प्रतिशत अंक हासिल कर बारहवीं कला वर्ग में जिला मैरिट मे छठा स्थान हासिल किया। पुर गांव की ढाणी में रहने वाले मनोहर सिंह पिता गणपतसिंह प्राइवेट कंपनी में जमादार की नौकरी करते हैं। मां गृहिणी है, घर में आठवीं कक्षा से ज्यादा कोई पढ़ा लिखा नहीं है। विद्यालय से घर जाते ही मनोहर सिंहघरेलू कार्य के अलावा खेती के काम में भी मां का सहयोग करता था। मनोहर सिंह का ख्वाब आईएएस बनने का है।
मनोहर सिंह
मनोहर सिंह
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें