गुरुवार, 19 मई 2011

हलवे से 10 बीमार

भास्कर न्यूज़ । करड़ा
निकटवर्ती कोड़का गांव में शादी समारोह के बचे हुए हलवे को खाने से बुधवार शाम 10 जनेे बीमार हो गए, जिनका करड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को शादी समारोह को लेकर कोड़का में बंदोले का आयोजन किया गया, जिसमें बचे हुए हलवे बुधवार को सूरज (40) पत्नी सांकलाराम, दाड़ी (35) पत्नी पाबूराम, कविता (4) पुत्री सांकलाराम, लक्ष्मी (2) पुत्री सांकला, कैली (30) पत्नी रमेश, बजू (5) पुत्र रमेश, दलु (28) पत्नी अमराराम, मोरा (55) पत्नी लीलाराम, सीमा (10) पुत्री पाबूराम, केली (6) पुत्री बगदाराम ने सेवन कर लिया, जिससे दोपहर में उनकी शाम को तबीयत बिगड़ गई। साथ ही उल्टी की शिकायत भी हो गई। जिस पर परिजन उन्हें कोड़का से करड़ा के स्वास्थ्य केंद्र ले आए। सूचना के बाद करड़ा में रानीवाड़ा बीएमओ डॉ. आत्माराम चौहान की टीम ने मरीजों की जांच कर उपचार शुरू किया, जिसके बाद स्थिति में सुधार हुआ। अभी सभी मरीज करड़ा के चिकित्सालय में भर्ती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें