शनिवार, 23 अप्रैल 2011

चौपाल में सुनी समस्याएं

भास्कर न्यूज़.करड़ा
कोड़का ग्राम पंचायत मुख्यालय पर कार्यवाहक उपखंड अधिकारी खेताराम सारण व सरपंच ओखाराम देवासी की मौजूदगी में गुरुवार को रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार सारण ने पंचायतीराज समेत सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को देते हुए इनका लाभ उठाने की बात कही। इस दौरान अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं का हाथों हाथ समाधान किया गया। चौपाल में चिकित्सा अधिकारी डा. भंवरलाल विश्नोई ने जनसंख्या वृद्धि पर चिंता जताते हुए इस पर नियंत्रण के लिए जनप्रतिनिधियों समेत आमजन से सहयोग की अपील की। इस अवसर बिजली, पानी, सड़क व शिक्षा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी। चौपाल में डिस्कॉम कनिष्ट अभियंता संतोष अग्रवाल, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गजेंद्र देवासी, खंड समन्वयक ताराचंद भारद्वाज, नोडल अधिकारी भागीरथ राम जांगू व व्यवस्थापक प्रवीण सिंह समेत काफी संख्या में ग्राम स्तरीय कर्मचारी, राशन डीलर व ग्रामीण मौजूद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें