शनिवार, 23 अप्रैल 2011

बुकिंग के सात दिन बाद भी नहीं मिले सिलेंडर

भास्कर न्यूज़.करड़ा
कस्बे समेत क्षेत्र के कई गांवों में गैस वितरक की ओर से घरेलू गैस सिलेंडरों की समय पर आपूर्ति नहीं की जाने से उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार भारत गैस भीनमाल की ओर से कस्बे समेत क्षेत्र के विभिन्न गांवों में महीने में दो बार दूसरे व तीसरे शनिवार को बुकिंग की जाती है। इसके अगले दिन रविवार को सिलेंडर की आपूर्ति की जाती है। इस बार पिछले शनिवार को भारत गैस के कार्मिकों ने करड़ा में गैस सिलेंडरों की बुकिंग की और अगले दिन कस्बे में आपूर्ति की बात कही। अगले दिन सुबह से शाम तक कस्बेवासी गैस सिलेंडरों का इंतजार करते रहे पर गाड़ी नहीं आई। जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा रविवार को बीते सात दिन हो चुके हैं, फिर भी आपूर्ति नहीं की गई है। कस्बेवासी गंगाराम जांगू ने बताया कि उसने सिलेंडर की बुकिंग करवाई थी, लेकिन सिलेंडर नहीं मिला। इस बारे में संचालक से दूरभाष पर संपर्क करने पर भीनमाल आकर सिलेंडर ले जाने की बात कही जा रही है। ऐसे में भीनमाल से सिलेंडर लाना जोखिम भरा तो है ही, साथ ही उपभोक्ताओं के समय की भी बरबादी होगी।
हमने करड़ा में पिछले शनिवार को गैस सिलेंडरों की बुकिंग की थी, लेकिन रविवार को सप्लाई वाहन खराब होने से आपूर्ति नहीं हो पाई। अब जिन उपभोक्ताओं ने बुकिंग करवा रखी है, वे भीनमाल से सिलेंडर ले जा सकते हैं।
- ध्रुवपालसिंह, बुकिंग इंचार्ज, भारत गैस भीनमाल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें