शनिवार, 20 मार्च 2010

परिधान पाकर खुश हुई महिला श्रमिक

bhaskar news .karda निकटवर्ती ग्राम पंचायत सिवाडा व पालड़ी सोलंकियान की साधारण बैठक में सौ दिन का रोजगार पूर्ण करने वाली महिलाओं को अमृतादेवी विश्नोई पुरस्कार के तहत परिधान वितरित किए गए। सिवाड़ा ग्राम पंचायत में सरपंच कोयलीदेवी की अध्यक्षता एवं पंचायत समिति सदस्य हरीकिशन विश्नोई के मुख्य आतिथ्य में पर्यावरण संरक्षण एवं अमृदेवी विश्नोई के बलिदान के बारे में जानकारी दी। बैठक में महानरेगा रोजगार कार्यक्रम के तहत १०० दिन पूर्ण करने वाली महिलाओं को अमृतादेवी विश्नोई पुरस्कार तहत सरपंच कोयलीदेवी द्वारा पोशाक वितरण किया गया। बैठक में उप सरपंच भुपाराम रेबारी, वार्ड पंच मोहरीदवेी, केसीदेवी, राणदान मोडसिंह, पाबुजी विश्नोई, सहित कई ग्रामीणजन मौजूद थे। इसी प्रकार पालड़ी में सरपंच रामुदेवी राजपुरोहित ने महिलाओं को पोशाकें वितरित की। इस अवसर पर पूर्व सरपंच कनुराम पुरोहित, हरचंदराम, पीराराम, पटवारी हेमाराम विश्नोई, ग्राम सेवक बिजलाराम देवासी, सहायक ग्राम सेवक भजनलाल विश् नोई सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें