मंगलवार, 16 मार्च 2010

पर्यावरण संरक्षण पर चर्चा

भास्कर न्यूज़.करड़ा
सांचौर की बी ढाणी रोड़ स्थित अमृतादेवी विश्नोई जीवदया एवं पर्यावरण सरंक्षण संस्थान की पर्यावरण प्रेमियों की बैठक पर्यावरण उद्यान में पार्षद हेमाराम सारण की अध्यक्षता में हुई। बैठक में राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे हरित राजस्थान कार्यक्रम के तहत आगामी वर्षा ऋतु में उद्यान में अधिकाधिक पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के प्रस्ताव पारित किए गए। इसके अलावा उद्यान में मौजूद ११०० पौधों की उचित देखभाल के लिए जिम्मेदारी देने के साथ ही भविष्य में उद्यान में बीमार एवं शिकार में घायल संरक्षित वन्य जीवों का संरक्षण करने की योजना पर भी चर्चा की गई। बैठक में आगामी ५ अप्रेल को उद्यान में स्वामी भागीरथदास आचार्य जाजीवाल धोरा जोधपुर के सानिध्य में पर्यावरण संरक्षण को लेकर रात्रि जागरण एवं पर्यावरण चेतना रैली आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में रामलाल सारण, किशनलाल सारण, मनोज विश्नोई, भारमलराम धायल, विरधाराम धायल, पुरखाराम धायल, हरीराम पुनियां, रधुनाथ पुनियां, हरीराम सारण, भागीरथ सारण, भगाराम सारण, रामकिशन धायल, ओमप्रकाश सारण सहित बड़ी संख्या में पर्यावरणप्रेमी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें