शनिवार, 20 मार्च 2010

राजस्‍थान में भी बड़ा डीए

भास्कर न्यूज़ .करड़ा
केंद्र की तर्ज पर राज्य कर्मचारियों का भी आठ प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य कर्मचारियों के डीए में आठ प्रतिशत बढ़ोतरी को शनिवार को मंजूरी दे दी। अभी राज्य कर्मचारियों को 27 प्रतिशत डीए मिलता है, इसमें बढ़ोतरी होने से अब यह 35 प्रतिशत हो जाएगा।आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कर्मचारियों को बढ़ा हुआ डीए एक जनवरी से दिया जाएगा। एक जनवरी से 31 मार्च तक का डीए कर्मचारियों के भविष्य निधि जीपीएफ खातों में जमा करवाया जाएगा और एक अप्रैल से उनको वेतन के साथ देना शुरू कर दिया जाएगा। डीए बढ़ाने से हर साल राज्य के खजाने पर 1000 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें