गुरुवार, 18 फ़रवरी 2010

कंप्यूटर सिखाया नहीं और ले ली छात्रों की परीक्षा

कंप्यूटर सिखाया नहीं और ले ली छात्रों की परीक्षा
ओमप्रकाश विश्नोई करड़ासमीपवर्ती कोड़का स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कंप्यूटर नहीं सिखाने के बावजूद बच्चों की परीक्षा ले ली गई। दोनों ही विद्यालयों में कंप्यूटर विषय के शिक्षक ही नहीं है। ऐसे में ली गई परीक्षा में छात्र पास कैसे होंगे, विचारणीय है। दोनों विद्यालयों में कंप्यूटर बंद कमरे में पड़े धूल चाट रहे हंै। खास बात तो यह है कि कंप्यूटर शिक्षा के नाम पर इन स्कूलों में संबंधित कंपनी को मई माह तक का भुगतान भी कर दिया गया है। अब मामला सामने आने के बाद प्रशासन पैमेंट रोकने की बात कह रहा है। इन सबके बीच सवाल यह है कि जिन योजनाओं की बदौलत बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा देने के दावे किए जाते हैं, वह उद्देश्य तो कहीं पूरा ही नहीं हो रहा है।सात माह से नहीं है शिक्षक : स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा तो लागू कर दी गई और इसके दावे भी किए जाते हैं कि बच्चों को कंप्यूटर सिखाया जा रहा है, लेकिन वास्तविकता इससे कोसों परे है। क्षेत्र के इन दोनों स्कूलों की बात करें तो यहां पिछले सात माह से कंप्यूटर के शिक्षक ही नहीं है। ऐसे में इन विद्यालयों के छात्रों को कंम्यूटर शिक्षा मिली ही नहीं। लेकिन, इन छात्रों की परीक्षा ले ली गई। दोनों स्कूलों में मौजूद ९-९ कंप्यूटर मय प्रिंटर व जेनरेटर धूल चाट रहे हैं।संचालन की जिम्मेदारी निजी कंपनी को : विद्यालयों में कंम्यूटर पढ़ाने के लिए शिक्षक लगाने व रख-रखाव का जिम्मा कंप्यूकॉम कंपनी जयपुर को दिया हुआ है। लेकिन, शिक्षक लगाने में कंपनी की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। संचालक कंपनी मांग रही है शेष पेमेंटञ्चविद्यालय में कंप्यूटर शिक्षक नहीं होने से विद्यार्थियों को कंप्यूटर का ज्ञान नहीं मिल रहा है। कंपनी के संचालक की ओर से हर रोज टेलीफोन कर पैमेंट का तकाजा किया जा रहा है।ं जबकि २८ हजार रुपए मई माह तक भेजे जा चुके है। हमने कंपनी संचालक को बता दिया है कि जब शिक्षक ही नहीं लगाया गया तो किस बात का पैमेंट भेजें। हरीराम सोनी, प्रधानाचार्य राउमा विद्यालय करड़ायोग्यताधारी शिक्षक लगा दें तो मिलेगा पेमेंटञ्चशिक्षक नहीं लगाया है तो पैमेंट नहीं किया जाएगा। प्रधानाचार्य किसी पीजीडीसीए अथवा योग्यताधारी शिक्षक को लगा दें तो पैमेंट करवा दिया जाएगा। मालाराम, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी

1 टिप्पणी: