गुरुवार, 18 फ़रवरी 2010

ग्रामीणों को सड़क बनने का इंतजार

ग्रामीणों को सड़क बनने का इंतजार

भास्कर न्यूज करड़ाकस्बे से कोड़का व भाटीप सड़क मार्ग जर्जर होने से राहगीर और वाहन चालक परेशान हंै। यह मार्ग दो वर्ष से अधिक समय से मरम्मत के इंतजार में है। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा सड़क की मरम्मत नहीं करवाने से वाहन चालकों को दिक्कत होती है। वाहन चालक भी इन मार्गों पर जाने से कतराते हंै। भाटीप निवासी मोटाराम ने बताया कि मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से गांव में बसों के आवागमन पर असर पड़ा है। वाहन चालक देवीसिंह और घेवरचंद का कहना था मार्ग क्षतिग्रस्त होने से वाहन चलाना काफी दुभर है।जरुरत है तो किराया दो : मार्ग काफी ज्यादा खराब होने से वाहन चालक इन गांवों में जाने से कतराते हंै। यदि कोई व्यक्ति इन गांवों में चलने के लिए किराए पर किसी वाहन चालक को लेता है तो वे किराया भी अधिक लेते हैं। वाहन चालकों का कहना है कि क्षतिग्रस्त मार्ग से वाहन का मेंटिनेंस अधिक आता है।ञ्चमार्ग क्षतिग्रस्त है, जिससे राहगिरों को समस्या होती है। इस सड़क मार्ग का टैंडर शीघ्र होगा, इसके बाद कार्य शुरू हो जाएगा।अमृतलाल वर्मा, सहायक अभियन्ता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, रानीवा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें