रविवार, 30 जून 2013

लापरवाही से व्यर्थ बहा हजारों लीटर बरसाती पानी

भास्कर अभियान
आओ पानी बचाएं

भास्कर न्यूज त्नकरड़ा
कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वर्षा जल संग्रहण के लिए बने टांकों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के पाइप नहीं जोडऩे वर्षा के दिनों हजारों लीटर पानी व्यर्थ हो जाता है। इस बार भी अभी तक पाइप ठीक नहीं किए हैं, ऐसे मेंं अब तक हुई बारिश का पानी भी व्यर्थ गया।
जानकारी के अनुसार इस विद्यालय मे गत वर्ष मार्च में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग खंड भीनमाल की ओर से सात लाख तेबीस हजार नौ सौ रुपए की लागत से एक टांका एक लाख लीटर व दूसरा टांका साठ हजार लीटर पानी की क्षमता का टांका बनवाने के साथ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी लगवाया गया था, लेकिन जलदाय विभाग की उदासीनता के चलते पाइप नहीं जोडऩे के कारण ये टांके नाकारा साबित हो रहे हैं।



करडा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे निर्मित भुमिगत टांका ! फोटो रोहित बिशनोई
करडा वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का अधुरा पडा पाईप! फोटो रोहित बिश्नोई

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें