बुधवार, 22 मई 2013

कोटड़ा में 400 लोगों को मिली पेंशन स्वीकृति

भास्कर न्यूज. करड़ा 
पेंशन महाभियान शिविर के तहत मंगलवार को कोटड़ा गांव में राजीव गांधी सेवा केंद्र पर सरपंच सहीराम विश्नोई की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यवाहक उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार अरुण त्रिवेदी ने पेंशन की पात्रता की जानकारी देते हुए लोगों को अधिकाधिक पेंशन आवेदन भरने की बात कही। वहीं आवेदकों को हाथों हाथ पेंशन के आवेदन तैयार करवा पेंशन स्वीकृति जारी करवाई। शिविर में 400 लोगों को पेंशन की स्वीकृति दी गई। शिविर में मॉनिटरिंग प्रभारी भंवरसिंह राव, भू-निरीक्षक नारायण देवड़ा, पटवारी जबरदान चारण, ग्राम सेवक उदाराम चौधरी, रोजगार सहायक पांचाराम विश्रोई, रमेश कुमार प्रजापत, प्रेरक, एएनएम व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें