रविवार, 17 अप्रैल 2011

बैंक रहित गांवों को जल्द मिलेगी बैंकिंग सेवा

भास्कर न्यूज & करड़ा बंैकिंग सेवा से वचिंत ग्रामीणों को अब सहूलियत मिल सकेगी। आजादी के साठ वर्ष गुजर जाने के बावजूद गांवों में बैंकिंग सेवा नहीं होने से ग्रामीण काफी परेशान हो रहे थे, जिसके बाद अब राज्य सरकार की ओर से राज्य के प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बैंक खोलने की पहल की गई है, जिससे आने वाले दिनों में ग्रामीणों को नरेगा की मजदूरी समेत बैंकिंग कामकाज के लिए दूर-दराज तक भटकना नहीं पड़ेगा। उन्हें अपने गांवों में ही बैंकिंग सेवा सुलभ हो सकेगी। ग्राम पंचाचत मुख्यालय पर ग्रामीणों की सुविधा के लिए खोले जा रहे राजीव गांधी ई-सेवा केंद्रों में मिनी बंैक के लिए कक्ष का निर्माण करवाया जा रहा है। सेवा केंद्रों का निर्माण पूर्ण होते ही ग्रामीणों को बैंकिग समेत कई प्रकार की सेवाएं गांवों में ही सुलभ हो सकेगी। इससे ग्रामीणों को ऋण व नरेगा मजदूरी भुगतान समेत लेन-देन के लिए दूर-दराज तक नहीं जाना पड़ेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें