सोमवार, 22 फ़रवरी 2010

प्रतिभाएं सम्मानित

भास्कर न्यूज़ .करड़ा
बिश्नोई समाज के फाल्गुन मेले में अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा की ओर से उत्कृष्ट सेवा कार्य करने वाल २६ व्यक्तियों को खुला अधिवेशन में सम्मानित किया गया। महासभा अध्यक्ष कुलदीप बिश्नोई ने वन संरक्षण एवं विकास के क्षेत्र में राज्य स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाले खाजूवाला के वनपाल हनुमान गोदारा, आईएएस में चयनित होने पर जालौर जिले के ओमप्रकाश मांझू, रणजी ट्राफी में खेलने पर देसलसर के रामदयाल बिश्नोई, राज्य स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता में स्वर्णपदक प्राप्त करने पर संगरिया के आशीष मंडा, योगा तथा खेल में राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिल्वर पदक प्राप्त करने पर पंचकुला के विजयकुमार बिश्नोई व विकास बिश्नोई, मेले में निशुल्क चिकित्सा सेवा देने पर डा. शंकरलाल बिश्नोई, डा. सुरेन्द्र सिंह, महावीर जोड़ा, महावीर गोदारा, कॉमनवेल्थ चैम्पियनशिप व के नेडा कप में गोल्ड व सिल्वर पद जीतने पर इंदौर के कृपाशंकर बिश्नोई, जोविविनि के अधिशासी अभियंता सुभाषचंद्र, सहायक अभियंता भूराराम चौधरी, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक सहायक अभियंता सुशील कश्यप, मुकाम के चिकित्सा प्रभारी डा. गौरीशंकर जोशी, दूरसंचार विभाग के भागीरथ गिरि व मानाराम कुम्हार को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया। इसके अलावा दसवीं बोर्ड परीक्षा में ९१ प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर पींपाड़ की संतोष बिश्नोई, ८५ प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर उषा बिश्नोई, सीबीएसई की परीक्षा में कुमारी अनिता बिश्नोई, आठवीं बोर्ड की परीक्षा में ९४ प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर अशोक कुमार को भी प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया गया।

1 टिप्पणी: