सोमवार, 22 फ़रवरी 2010

युवा ही बदलेंगे समाज की तस्वीर

भास्कर न्यूज़ .करड़ा
किसी भी समाज की रीढ़ युवा शक्ति होती है। युवा शक्ति ही समाज को शिखर पर पहुंचाती है। युवा अगर पथ भ्रष्टï हो जाए तो इससे ही समाज को खतरा होता है। ये विचार शनिवार को अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के खुले अधिवेशन में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप बिश्नोई ने व्यक्त किए। बिश्नोई ने कहा कि समाज में सुशिक्षा व सुसंस्कार के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने चाहिए। बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए राष्टीय अध्यक्ष ने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपनी बालिका को शिक्षित करने का प्रण लेना चाहिए। उन्होंने अपने परिवार की ओर से शिक्षण संस्थान के लिए २१ लाख रुपए देेने की घोषणा की। मुकाम पीठाधीश्वर आचार्य रामानन्दजी महाराज ने कहा कि कुरीतियों को समाप्त करने के लिए समाज को विचार करना चाहिए। सांसद अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि बालिका शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, वन्य जीव रक्षा आदि का कार्य बिश्नोई समाज धर्म के अनुसार कर रहा है। इसी कारण पूरे राज्य में पर्यावरण व वन्य जीवों की रक्षा हो रही है। सांसद ने महिला भोजनालय के लिए २५ लाख रुपए देने की घोषणा की। जिला प्रमुख रामेश्वर डूडी ने जाम्भोजी के बताए धर्मनियम सर्वधर्म सवभाव पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने मुकाम में ३० लाख रुपए के विकास कार्य करवाने की घोषणा की। इस अवसर पर रामनारायण बिश्नोई, हीरालाल बिश्नोई, लादूराम बिश्नोई, बिहारीलाल बिश्रोई, अनिल बिश्नोई, रामनारायण धारणिया, राजाराम धारणिया, हिरालाल भंवाल, धूड़ाराम बिश्नोई आदि ने विचार रखे। इस अवसर पर समाज के नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों शारदा बिश्नोई, निर्मला बिश्नोई, रामप्यारी बिश्नोई को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें