गुरुवार, 18 फ़रवरी 2010

शुरू नहीं हुए अकाल राहत कार्य

शुरू
शुरू नहीं हुए अकाल राहत कार्य
भास्कर न्यूज & करड़ाकस्बे समेत क्षेत्र के गांवों मे प्रशासन द्वारा अभी तक अकाल राहत कार्य शुरू नहीं होने से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। इसका मुख्य कारण मानसून के दौरान पर्याप्त बारिश नहीं होना है। कम बारिश का असर इस बार कृषि कार्यों पर पड़ा है, जिससे क्षेत्र के अधिकतर खेत सूखे पड़े है तथा ग्रामीणों के पास मजदूरी का जुगाड़ भी नहीं बैठ रहा है, जिससे घर चलाना मुश्किल हो गया है। सरकार द्वारा अभावग्रस्त गांवों में चार माह पूर्व नरेगा योजना में सौ दिवस रोजगार पूरा करने वाले परिवार को माह में दस दिन रोजगार देने की योजना शुरू की गई, लेकिन प्रारम्भिक तौर पर हर गांव में एक पखवाड़े में २० परिवारों को ही रोजगार दिया गया। जिससे हर ग्राम पंचायत में मुश्किल से चालीस परिवारों को अकाल राहत के तहत रोजगार दिया गया। जबकि कोड़का व करड़ा ग्राम पंचायत में अक्टूबर माह में ५००-५०० परिवार नरेगा योजना में १०० दिवस का रोजगार पूरा कर चुके थे। तब यह परिवार अकाल राहत के तहत रोजगार मिलने की आस में खाली बैठे है। वहीं रोजगार के अभाव में अब लोग पलायन करने को मजबूर है।
नहीं हुए अकाल राहत कार्य

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें