मंगलवार, 25 मार्च 2014

करड़ा थाने में एसएचओ पर फायर बाल-बाल बचे, बदमाश फरार

करड़ा ((जालोर)). जालोर के करड़ा थाने में पहुंच कर कुछ बदमाशों ने थानेदार को जान से मारने की नीयत से फायर किया, लेकिन फायर मिस हो गया। रिवाल्वर से निकली गोली थानेदार के पास से निकली और थाने के दरवाजे के कांच को चीरते हुए निकल गई। इसके बाद बिना नंबरी स्कार्पियों में आए एक दर्जन बदमाश वहां से भाग गए, जिनमें गुजरात-राजस्थान का नामी नकबजन सोहन विश्नोई तथा तस्कर पूनमचंद विश्नोई भी शामिल है।
घटना रविवार रात की है, लेकिन अब तक एक भी आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगा है। आरोपियों के हौसले इस कदर बुलंद थे कि पहले तो उन्होंने छदम नाम से चार बार थाने में फोन किया और जब पुलिस उन्हें पकडऩे गई तो फोन कर थानेदार को धमकाया।
धमकी के अनुरूप ही वे थाने में पहुंचे और थानेदार पर रिवाल्वर से फायर कर दिया। थाने में हुई फायरिंग की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। एसपी ने थाने में पहुंच घटनाक्रम की जानकारी ली और बदमाशों को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर टीमें भेजी गई हैं।
 करड़ा थाने में एसएचओ पर फायर बाल-बाल बचे, बदमाश फरार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें