कोड़का गांव में किसान ने खेत में वर्षा का जल एकत्र करने के लिए बनाई डिग्गी
लोग कहते है की दोस्ती इतनी न करो की सर पे सवार हो जाये... लेकिन हम कहते है की दोस्ती इतनी करो की दुश्मन को भी आप से प्यार हो जाये
रविवार, 30 जून 2013
वर्षा के पानी से साढ़े सात सौ पौधों की सिंचाई
कराड़ा. कस्बे के कोड़का गांव के एक जागरूक किसानों के समूह ने चमनाराम कलबी के खेत में राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत करीबन 24 लाख लीटर पानी क्षमता की एक डिग्गी का निर्माण करवाया। इस डिग्गी के निर्माण के बाद उन्होंने बगीचा लगाया जिसमें करीब 750 बेर के पौधे लगाए। साल भर इस पानी से वे इन पौधों की सिंचाई कर रहे हैं। पिछले वर्ष कृषि विभाग की राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के तहत डिग्गी निर्माण की जानकारी मिली तो उन्होंने पास में रहने वाले कृषक रामाराम चौधरी, भदाराम मेघवाल, जगाराम नाई व पारूदेवी इसकी जानकारी दी तथा एक किसान प्रगतिशील किसान समूह का गठन किया। तथा 10 लाख की लागत से पिछले साल 38 गुना 38 मीटर की एक डिग्गी का भी निर्माण करवा लिया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें