भास्कर न्यूज. करड़ा
कस्बे में नवनिर्मित श्री करड़ेश्वर महादेव एवं रोकडिय़ा हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का शुभारंभ 13 मई सोमवार को होगा। महोत्सव को लेकर मंदिर व आस पास के देव स्थलों को आकर्षक रोशनी से सजाया गया है। प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत 13 मई सोमवार को सवेरे सात बजे जल यात्रा, शोभा यात्रा, मंडप प्रवेश, अग्नि स्थापना, स्थापित देवता हवन गृहशांति, संध्या आरती व भजन संध्या का आयोजन होगा। वहीं 14 मई मंगलवार को देव पूजन,महारुद्र यज्ञ, घृताधिवास, पुष्पाधिवास व भजन संध्या के कार्यक्रम होंगी। इसी प्रकार 15 मई बुधवार को प्रात: पूजन, महारुद्र हवन, कुटीर यज्ञ, वास्तु यज्ञ, मूर्ति संस्कार स्नपन श्याधिवास, संध्या पूजन आरती व भजन संध्या और 16 मई गुरुवार को हवन, मूर्ति प्रतिष्ठा, पूर्णाहुति, शृंगार पूजन, महाप्रसाद, भोग व धूप का आयोजन होगा।
इन संतों का रहेगा सानिध्य : प्रतिष्ठा महोत्सव में जालोर भैरूनाथ अखाड़े के संत गंगानाथ महाराज, गोल मठ के रावतभारती महाराज, लेटा महंत रणछोड़भारती, ब्रहाधाम आसोतरा के महन्त तुलसाराम, शिकारपुरा के दयाराम महाराज, कबीर आश्रम बालोतरा के निर्मलदास, शंकरस्वरूप, पुनासा महंत बाबूगिरी महाराज,गजीपुरा मठ के प्रेमभारती, बडग़ाव महंत लहरभारती समेत काफी मठाधीश व साधु संत भाग लेंगे।
कस्बे में नवनिर्मित श्री करड़ेश्वर महादेव एवं रोकडिय़ा हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का शुभारंभ 13 मई सोमवार को होगा। महोत्सव को लेकर मंदिर व आस पास के देव स्थलों को आकर्षक रोशनी से सजाया गया है। प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत 13 मई सोमवार को सवेरे सात बजे जल यात्रा, शोभा यात्रा, मंडप प्रवेश, अग्नि स्थापना, स्थापित देवता हवन गृहशांति, संध्या आरती व भजन संध्या का आयोजन होगा। वहीं 14 मई मंगलवार को देव पूजन,महारुद्र यज्ञ, घृताधिवास, पुष्पाधिवास व भजन संध्या के कार्यक्रम होंगी। इसी प्रकार 15 मई बुधवार को प्रात: पूजन, महारुद्र हवन, कुटीर यज्ञ, वास्तु यज्ञ, मूर्ति संस्कार स्नपन श्याधिवास, संध्या पूजन आरती व भजन संध्या और 16 मई गुरुवार को हवन, मूर्ति प्रतिष्ठा, पूर्णाहुति, शृंगार पूजन, महाप्रसाद, भोग व धूप का आयोजन होगा।
इन संतों का रहेगा सानिध्य : प्रतिष्ठा महोत्सव में जालोर भैरूनाथ अखाड़े के संत गंगानाथ महाराज, गोल मठ के रावतभारती महाराज, लेटा महंत रणछोड़भारती, ब्रहाधाम आसोतरा के महन्त तुलसाराम, शिकारपुरा के दयाराम महाराज, कबीर आश्रम बालोतरा के निर्मलदास, शंकरस्वरूप, पुनासा महंत बाबूगिरी महाराज,गजीपुरा मठ के प्रेमभारती, बडग़ाव महंत लहरभारती समेत काफी मठाधीश व साधु संत भाग लेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें