करड़ा-!- पिछले कुछ दिनों पड़ रही तेज गर्मी व लू के कारण सड़क पर चलना भी दूभर हो रहा हैं, वहीं इन दिनों महानरेगा में कार्यरत श्रमिकों को तन झुलसाती गर्मी में कार्य करना पड़ रहा है, जिससे श्रमिक उलटी दस्त के शिकार हो रहे हैं। मनरेगा योजना में कार्य का समय सवेरे 9 से शाम 5 बजे तक का है। गर्मी के साथ लू भी चल रही है, जिससे कार्य करते वक्त तन झुलस रहा है। हालांकि मनरेगा कार्य स्थल पर ग्राम पंचायत की ओर से छाया के लिए टेंट व पानी के साथ मेंडिकल किट भी उपलब्ध है।
लेकिन किट मे ओआरएस की कमी के चलते श्रमिकों को समय पर राहत नहीं मिलने से उन्हें उलटी दस्त का शिकार होना पड़ रहा है। मेट पाबुराम देवासी व बेचराराम ने बताया की महानरेगा में वर्तमान में समय में तेज धूप में कार्य करना पड़ रहा है, तथा खुले मैदानों में दोपहर में तेज लू चल रही है। ऐसे मे मनरेगा का समय सवेरे 6 या सात बजे से 12 बजे तक करने के साथ टास्क में कटौती करने से मजदूरों को राहत मिल सकेगी
लेकिन किट मे ओआरएस की कमी के चलते श्रमिकों को समय पर राहत नहीं मिलने से उन्हें उलटी दस्त का शिकार होना पड़ रहा है। मेट पाबुराम देवासी व बेचराराम ने बताया की महानरेगा में वर्तमान में समय में तेज धूप में कार्य करना पड़ रहा है, तथा खुले मैदानों में दोपहर में तेज लू चल रही है। ऐसे मे मनरेगा का समय सवेरे 6 या सात बजे से 12 बजे तक करने के साथ टास्क में कटौती करने से मजदूरों को राहत मिल सकेगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें