बुधवार, 17 अक्टूबर 2012

ओर आज धन्य हो उठा दांतवाडा

 

भास्कर न्युज . करडा
शांतिनाथजी के देवलोकगमन के बाद खाली भैरुनाथ अखाडे के गादि पर बुधवार को सिरे मंदिर पर गादी तिलक समारोह मे गंगानाथ के गादिपती होते ही दांत्तवाडा गांव धन्य हो उठा! कस्बे से मात्र तीन किलोमीटर दूर स्थित छोटा सा गांव दांतवाड़ा। अब तक तमाम प्रकार की चर्चाओं और ख्याति से दूर। सुविधाओं का विस्तार भी यहां कुछ खास नहीं, लेकिन आज इन सभी की चिंताओं से दूर यह गांव अपने आप पर गौरवान्वित हो रहा है। आज का दिन इस गांव के लिए स्वर्णिम बन गया है। जब यहां जन्मा एक साधारण सा बालक अपने तप और निष्ठा की बदौलत पीर शांतिनाथ महाराज का स्थान लेगा। राजाराम नामक यह बालक 21 वर्ष की आयु में दीक्षा ग्रहण कर गंगानाथ के रूप में जाने गए और तब से लगातार पीरजी के साथ ही रहे। आज वे ही गंगानाथ उनके स्थान पर गादीपति बनेंगे। जो इस गांव के लिए गर्व की बात है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें