बुधवार, 10 अप्रैल 2013

पचास हजार की आबादी वाले क्षेत्र में नहीं सीएचसी

भास्कर न्यूज करडा
कस्बे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अभाव में क्षेत्र के लोगों को चिकित्सा सुविधा के लिए परेशान होना पड़ रहा है। कस्बे मे वर्षों से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित हो रहा है, जिससे कस्बेवासियों तथा आसपास के गांवों के ग्रामीणों को समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही । इलाज के लिए लोगों को गुजरात जाना पड़ रहा है। वहीं दुर्घटना के समय पर इलाज नहीं मिलने से घायल की अकाल मृत्यु हो जाती है। गांव की बढ़ती आबादी को देखते हुए कस्बेवासियों को काफी समय से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत होने की आस है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र होने से कस्बे व आसपास के ग्रामीणों को इलाज के लिए अन्यत्र नहीं भटकना पड़ेगा।

गांव में 10 हजार की है जनसंख्या -!-करड़ा कस्बे में करीब दस हजार जनसंख्या है। वहीं क्षेत्र के कोड़का, दांतवाड़ा, करवाड़ा, चाटवाड़ा, वणधर, सांवलावास, भाटीप, डीगांव व भापड़ी समेंत हर गांव की तकरीबन पांच हजार की आबादी है। इसी कस्बे से मुख्य मार्ग भी गुजरता है। ऐसे में कस्बे समेत क्षेत्र में पचास हजार की जनसंख्या होने के बावजूद एक भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें