मंगलवार, 16 मार्च 2010

जम्भेश्वर मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब

भास्कर न्यूज़ .करड़ा
क्षेत्र के मालवाड़ा व सरनाऊ में विश्नोई समाज के संस्थापक भगवान श्री जम्भेश्वर के मंदिर में मेला भरा गया जिसमें आस-पास से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत कर दर्शन लाभ लेते हुए खुशहाली की कामना की। सोमवती अमावस्या को मालवाड़ा व सरनाऊ स्थित जम्भेश्वर भगवान मंदिर में सोमवार सवेरे को जम्भेश्वर भगवान की शब्द वाणी के पाठ के साथ विशाल यज्ञ आयोजित किया गया, जिसमें विश्नोई समाज के लोगों ने घी, नारियल की आहुति देकर खुशहाली की कामना की। इस दौरान संत महात्माओं ने शब्द वाणी का पाठ कर पाहल भी बनाया, जिसे आचमन कर श्रद्धालुओं ने चाय, अफीम सहित अन्य कुवृतियों को त्यागने का संकल्प लिया गया। दोनों जगह मेले में धर्म सभा आयोजित हुई जिसमें संतों व अन्य वक्ताओं ने गुरू जम्भेश्वर भगवान के आदर्शों पर चलने की सीख देते हुए क्षेत्र में पर्यावरण व वन्य जीव संरक्षण में हर व्यक्ति को आगे आने की अपील की। मेले में दर्शन लाभ लेने के लिए आस-पास के गांव से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। मेले में महिलाओं ने स्टॉल पर जम कर खरीदारी भी की।सांचौर. क्षेत्र के मालवाड़ा गांव में सोमवार को भरे गए जम्भेश्वर भगवान के मेले में आयोजित धर्मसभा में मंचासीन अतिथि।धर्मसभा में उपस्थित श्रद्धालु।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें