सोमवार, 22 फ़रवरी 2010

भीनमाल प्रधान ने संभाला पद


भास्कर न्यूज & करडा

bhinmal prdhan चनणी विश्नोई ने मंगलवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष डा। समरजीतसिंह की मौजूदगी में प्रधान का पदभार ग्रहण किया। दोपहर 1 बजे पंचायत समिति कक्ष में आयोजित पदभार ग्रहण समारोह में नरेगा कार्यक्रम अधिकारी रेणीदान बाहरठ ने पदभार ग्रहण करवाया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डा. सिंह ने कहा कि मतदाताओं ने ग्राम पंचायत से लगाकर संसद तक कांग्रेस को भारी बहुमत प्रदान कर विकास के लिए कड़ी से कड़ी जोड़ी है। प्रधान चनणी विश्नोई ने उपस्थित सदस्यों और संरपचों को राजनिति से ऊपर उठकर विकास में सहयोग करने और राज्य सरकार की मंशा पर खरा उतरने का विश्वास दिलाया। उप प्रधान हासम खां ने विकास में सकारात्मक भूमिका अदा करने की बात कही।इस अवसर पर नपा अध्यक्ष हीरालाल बोहरा, पूर्व प्रधान देराम विश्नोई, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष वरदाराम मेघवाल, कावतरा सरंपच रणजीतसिंह भाटी, किसान नेता नारायणदान चारण, जिला परिषद् सदस्य आसुराम देवासी, बाली सरंपच अजीतसिंह, खोखा सरंपच सदीक खां, सेवड़ी सरंपच लक्ष्मणसिंह उप सरंपच माधोसिंह, पंचायत समिति सदस्य बरगदखां, दांसपा सरंपच जयदीपसिंह, दलपतसिंह जेतू, विक्रमसिंह पुनासा, महेन्द्रसिंह दांसपा, वचनाराम देवासी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे। भीनमाल & कावतरा सरंपच रणजीतसिंह भाटी ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर उप सरंपच चदणोदेवी चौधरी, ग्रामसेवक नाथाराम जीनगर और वार्ड पंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। इसी प्रकार पुनासा सरंपच ठाकराराम विश्नोई ने सरंपच का पदभार ग्रहण किया।

कोडका सरपंच ने संभाला पदभार

bhaskar news करडा

निकटवर्ती कोड़का ग्राम पंचायत में मंगलवार को नवनिर्वाचित सरपंच ओखाराम देवासी ने कार्यभार संभाला। सर्वप्रथम ग्राम सेवक सुण्डाराम व पुर्व सरपंच दीपाराम राणा समेत ग्रामीणों ने साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर रोजगार सहायक ओमप्रकाश, लादुराम मांजु, राणाराम सुथार,वचनाराम देवासी,सांवलाराम नाई,देवाराम मेघवाल,वागाराम,कालुराम देवासी,वंरीगाराम समेत काफी जने मौजुद थे।

उपसरपंच ने पदभार संभाला

निकटवर्ती आलासण गांव में ग्राम पंचायत की ओर से मंगलवार को पंचायत मुख्यालय पर आम सभा हुई।इस दौरान गांव की उपसरपंच पवनीदेवी राजपुरोहित ने पदभार ग्रहण किया। इस मौके पूर्व प्रधान जुहाराराम मेघवाल, शिवनाथसिंह राजपुरोहित, पदेन सचिव पोकाराम सोलंकी, पूर्व उपसरपंच नैनसिंह और विक्रम सिंह समेत गांव के प्रबुद्ध नागरिक मौजूद थे।

नेनोल सरपंच ने किया कार्यभार ग्रहण

निकटवर्ती ग्राम पंचायत नेनोल की सरपंच समदादेवी मेघवाल की अध्यक्षता में पंचायत की पहली बैठक मंगलवार को हुई। पंचायत सचिव बिजलाराम देवासी ने बताया कि बैठक में सर्वप्रथम सरस्वती मां की वंदना एवं दीप प्रज्ज्वलित कर सरपंच को कार्यभार ग्रहण करवाया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत की ओर से नोडल अधिकारी धर्माराम परमार की ओर पंचायत समिति सांचौर के उप प्रधान दरगाराम देवासी का साफा एवं माल्यार्पण करके स्वागत किया गया। देवासी ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए ग्राम पंचायत में विकास कार्य करवाने का आश्वासन दिया। सचिव ने बैठक में राजीव गांधी सूचना सेवा केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र, उचित मूल्य की दूकान, भवनों के निर्माण के लिए स्थल का निर्धारण ग्रामीणों की सर्व सम्मति से किया गया। बैठक में उप सरपंच वेलाराम चौधरी, पटवारी दीपाराम प्रजापत, पूर्व सरपंच लखमाराम चौधरी, जालाराम देवासी सहित कई वार्ड पंच एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें